और ये रहीं साल 2015 की सबसे चर्चित, सबसे विवादास्पद और सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
भुखमरी से ग्रस्त और कर्ज़े में डूबे किसानों का आत्महत्या करना जारी है, महंगाई दर बढ़ रही है, दाल 200 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं, भ्रष्टाचार पर कोई रोक नहीं है, रुपए की कीमत गिर रही है....लेकिन यह सभी और इनके जैसी जनता को सीधे-सीधे प्रभावित करने वाली खबरें आजकल मीडिया की हैडलाइन नहीं बनती इन्हें तो मुश्किल से एक या दो दिन ही प्राइम टाइम या अखबार का मुखपृष्ठ नसीब होता है। इसलिए इन खबरों की बात करना शायद बेमानी हो। इसलिए यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसी कुछ खबरें और ज्यादातर विवाद जिन पर न्यूज़ चैनल्स में सबसे ज्यादा पैनल डिस्कशन हुए, जिनसे जुड़ी बातों और तस्वीरों को सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और जिनके बारे में डिजिटल बन रहे भारत में सबसे ज्यादा बातें, बहस और चर्चाएं हुईं। चीफ गेस्ट बराक ओबामा मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद कभी भी जनता को चकित करना नहीं छोड़ा। पिछली साल जहां उन्होेंने शपथ ग्रहण समारोह पर सार्क देशों के शीर्ष नेताओं को बुलाकर पूरी दुनिया की खबरों में स्थान बना लिया था वहीं इस बा...