अब पार्क एवेन्यू शैंपू विद बीयर के साथ बाथरूम में कहिए "चीयर्स"....

अब तक आपने बार और रेस्टोरेन्ट्स में तो बहुत बार बोतल उठा कर "चीयर्स" बोला होगा पर अब बाथरूम में बोतल उठाकर "चीयर्स" बोलने का समय है...... और यह मौका आपको देगा पार्क एवेन्यू ब्रांड का नया बीयर शैम्पू, जो असली बीयर से बना है और असली बीयर की महक देता है.. :-) :-) :-D
यहीं नहीं अगर आपके पति नहाने से जी चुराते हैं तो इस समस्या का समाधान भी यह बीयर शैम्पू कर सकता है। बस अपने घर के बाथरूम में यह बीयर शैम्पू लाकर रखिए फिर देखिए पतियों की ना नहाने की आदत कैसे सुधरती है। बीयर की खुश्बू से महकता बाथरूम ही उन्हें रोज़ नहाने के लिए मजबूर कर देगा और यह भी पक्का है कि आपके पतिदेव का मूड कितना भी खराब क्यों ना हो, इससे नहाने के बाद अच्छा हो ही जाना है...:-) :-) :-D

 अपने घर का सामान खरीदने के लिए जब इस बार मैं सुपर मार्केट में गई तो वहां साबुनों और शैम्पू के बीच रखी यह बीयर की बोतल मुझे दिखाई दी। हैरानी के साथ जब काउंटर पर बैठे अंकल जी से पहले पूछा कि अंकल यह बीयर यहां क्यों रखी हैं...अंकल ने बड़े मज़े से मुस्कुरा कर जवाब दिया.. बेटा यह बालों की बीयर है...

बोतल उठा कर देखी तो पता चला कि यह तो पार्क एवेन्यू का नया बीयर शैंपू है। एक सौ साठ रूपए कीमत वाली इस बीयर शैंपू की बोतल के ऊपर साफ लिखा है कि इसे बनाने में असली बीयर का इस्तमाल किया गया है। मटमैले पीले रंग का शैम्पू जो कि बिल्कुल बीयर जैसा दिखता है, से भरी हुई यह बोतल दिखती भी बिल्कुल बीयर बोतल जैसी है और अगर आप इसकी खुश्बू लेंगे तो वो भी बिल्कुल बीयर जैसी है। हांलाकि अभी तक मैंने इस शैम्पू को इस्तमाल तो नहीं किया है लेकिन यह तय है कि इसका बालों पर नतीजा जो होगा सो होगा पर घरवालों पर नतीजा बड़ा शानदार होगा।

मानना पड़ेगा पार्क एवेन्यू की रचनात्मकता को, क्या नशेड़ी उत्पाद लेकर आए हैं। अब तो मैंने सोच लिया है कि जब भी मेरे घर में ऐसे लोग आएंगे जिन्हें कुछ ड्रिंक्स की ज़रूरत हो, उन्हें एक बार बाथरूम में ज़रूर भेजूंगी कि जाओ वहां जाकर बीयर की खुशबू लेकर आओ। बल्कि आप तो एक अप्रैल पर इसे अपने दोस्तों को देकर उन्हें बड़ा वाला फूल भी बना सकते हैं। यकीन मानिए इसकी पैकिंग ही इतनी ज़बरदस्त तरह से बीयर जैसी है कि कोई ऊपर तो पढ़ेगा ही नहीं कि असल में है क्या, बस सीधे स्वाद लेने पर ही उसे असलियत का अंदाज़ा होगा। यहीं नही आपके दोस्त तो सिर्फ बीयर पीते होंगे लेकिन आप तो यह शैंपू खरीदकर बीयर में नहा सकते हैं....

आप भी इसे एक बार लेकर आना चाहे तो ज़रूर लाईए और सुबह सुबह अपने बालो को चीयर्स कहिए.... :-)

 

Comments

Popular posts from this blog

सृष्टि से पहले सत् नहीं था, असत् भी नहीं, छिपा था क्या, कहां किसने ढका था....: ऋगवेद के सूक्तों का हिन्दी अनुवाद है यह अमर गीत

क्या आपने बन्ना-बन्नी, लांगुरिया और खेल के गीतों का मज़ा लिया है. लेडीज़ संगीत का मतलब केवल डीजे पर डांस करना नहीं है..

कहां गया ऊंच-नीच का पापड़ा, इक्कड़ दुक्कड़ की गोटी और पिट्ठू तोड़ने वाली गेंद... "एक शब्दकृति बचपन के खेलों के नाम"