किशोर वाणी
“एक ऐसा व्हीकल बनाना है जो ऑक्सीजन रिलीज़ करे” “सबसे बोरिंग होते हैं न्यूज़ चैनल्स जो एक ही बात को बार-बार रिपीट करते हैं” “मम्मी –पापा को चाहिए कि बच्चों को डांटते समय गुस्से में कुछ भी ना बोल दें’ इस बार हम किशोर वाणी में आपके लिए लेकर आए हैं 13 साल के अक्षत गुप्ता की वाणी। अक्षत गुप्ता दिल्ली के निवासी हैं और नोएडा के एपीजे स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र है। इन्हें गणित से बहुत प्यार हैं और बॉक्सिंग, क्रिकेट और फुटबॉल में यह खासी रुचि रखते हैं। बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दों और बातों पर अक्षत की राय बिल्कुल साफ और बेबाक है। अभी से देश और दुनिया के प्रति जागरूकता और जानकारी रखने वाले अक्षत मानते हैं कि अगर देश में बदलाव लाना है तो शुरूआत अपने आप से करनी होगी। आप भी ज़रा पढ़िए कि और क्या महत्वपूर्ण मानते है अक्षत, विश्वास मानिए 13 साल के इस बच्चे की साफगोई और सोच आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी। सबसे महत्वपूर्ण हैं क्लीनिलिनेस यानि साफ सफाई हमारे देश में सबसे ज्यादा परेशानी गंदगी की है। जहां देखो वहां गंदगी.. जिसका मन जहां आता है, वो वहीं कूड़ा फेंक देता है। यह बहुत गलत बात है...