भिखारी भी हैं ट्रेडिंग के धंधे में... भीख के पैसों से होती है ऊपरी कमाई
दरअसल भिखारियों के पास खुले पैसे या सिक्कों की भरमार होती है। जो भी इन्हें दान में कुछ देता है वो सिक्के या एक, दो या पांच रुपए के नोट होते हैं जिनकी और लोगों को काफी ज़रूरत होती है।
इसलिए ये लोग भिखारियों को एक या दो रुपए ज्यादा देकर उनसे खुले सिक्के ले लेते हैं। मसलन दस रुपए का नोट देकर एक-एक रुपए के नौ सिक्के लिए जा सकते हैं या फिर बीस-बीस के नोट देकर खुले अट्ठारह या उन्नीस रुपए लिए जा सकते हैं। है तो यह छोटी सी ही ट्रेडिंग, लेकिन इससे इन भिखारियों को थोड़ा फायदा मिल जाता है।
यह शहजाद है जो भैंरो मन्दिर के बाहर ही भीख मांगते हैं। इन्होंने बताया कि मन्दिर के बाहर बैठने के कारण यहां उन्हें शाम तक सौ-सवा सौ रुपए की खेरीज मिल जाती है और अगर खुले पैसों की किसी को ज़रूरत होती है तो वो दस रुपए ऊपर में उसे यह खुले पैसे बेच देते हैं। और इस तरह उनका 10 रुपए का नफा हो जाता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि और पैसे तो भीख के होते हैं लेकिन खुले पैसों की ट्रेडिंग के बाद मिलने वाले पैसे मेहनत की कमाई है।
शहजाद के अनुसार इनसे लोग चढ़ावे के लिए, फुटकर सामान खरीदने के लिए या फिर भिखारियों को ही देने के लिए खुले रुपए ले जाते हैं। इस ट्रेडिंग से खुले पैसे लेने वाले और देने वाले दोनों को ही फायदा होता है। ज़रूरतमंद इंसान को छोटे नोट या सिक्के मिल जाते हैं और भिखारियों को बड़ा नोट मिल जाने के कारण भारी रेजगारी या खुले रुपयों का हिसाब रखने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है।
Comments
Post a Comment