ये रहीं प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन की खास बातें...


  • देश के केवल 24 लाख लोग मानते हैं कि उनकी सालाना आय 10 लाख से ज्यादा है। 
  • कष्ट झेलना आप सबके त्याग की मिसाल। लोग मुख्यधारा में आना चाहते हैं। ईमानदारों को सुरक्षा देना प्राथमिकता। 
  • अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में वापस आया काला धन। 
  •  कहीं कहीं सरकारी कर्मचारियों ने गंभीर अपराध किये हैं और आदतन फायदा उठाने का निर्लज्ज प्रयास भी हुआ है, इन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
  •  बैेंको से आग्रह- बैंक अब गरीबों को मध्य में रखकर अपने कार्य का आयोजन करें। बैंकों के पास इतना धन कभी नहीं आया था। निम्न मध्यम वर्ग के लिए नीतियां बनाएं।
  • नई योजनाएं- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में गरीबों को नए घर देने के लिए दो नई स्कीमें- 9 लाख तक के कर्ज पर 4 फीसदी की छूट, 12 लाख के कर्ज पर 3 फीसदी तक की छूट। गांव में 33 फीसदी ज्यादा घर बनाए जाएंगे।
  • 2017 में गांव में लोग अगर घर का विस्तार करना चाहते हैं तो उन्हें 2 लाख रुपए तक के कर्ज में 3 फीसदी तक की छूट।
  • रबी की बुआई में 6 फीसदी वृद्धि  हुई।
  • जिन्होंने सहकारी बैंको से कर्ज़ लिया था उन किसानों के लिए- 60 दिन का ब्याज सरकार देगी, उनके अकाउंट में जाएगा। 
  • तीन करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को रुपए कार्ड में बदला जाएगा। किसान कहीं पर भी अपने कार्ड से खरीद- बिक्री कर पाएगें।
  • लघु एवं मध्यम उद्योग वर्ग- छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट गारंटी एक करोड़ से 2 करोड़ करेगी। (सरकार ट्रस्ट के माध्यम से क्रेडिट कवर करेगी)
  • एनबीएससी से लिया गया लोन भी कवर होगा जिससे छोटे उद्योगों को ज्यादा कर्ज मिलेगा। इन पर ब्याज दर भी कम होगी।
  • छोटे उद्योगों के लिए कैश क्रैडिट लिमिट 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। डिजिटल पेमेंट के मामले में 30 फीसदी होगी।
  • जो कारोबारी 2 करोड़ तक सालाना व्यापार करते हैं, डिजिटल लेनदेन पर 6 फीसदी आय मानकर टैक्स की गणना की जाएगी।
  • गर्भवती महिलाएं- सभी 650से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए 6000 रुपए देगी। सीधे एकाउंट में जाएगी राशि।
  • सीनियर सिटिजन्स स्कीम- सांढ़े सात लाख तक की राशि पर दस साल के लिए सालाना 8 फीसदी ब्याज दर को सुरक्षित किया जाएगा। यह ब्याज राशि हर महीने प्राप्त की जा सकेगी।
  • लोकसभा- विधानसभा चुनाव साथ-साथ पर होगी सार्थक बहस


Comments

Popular posts from this blog

सृष्टि से पहले सत् नहीं था, असत् भी नहीं, छिपा था क्या, कहां किसने ढका था....: ऋगवेद के सूक्तों का हिन्दी अनुवाद है यह अमर गीत

क्या आपने बन्ना-बन्नी, लांगुरिया और खेल के गीतों का मज़ा लिया है. लेडीज़ संगीत का मतलब केवल डीजे पर डांस करना नहीं है..

भुवाल रियासत के सन्यासी राजा की कहानी, जो मौत के 12 साल बाद फिर लौट आयाः भारत के इतिहास में जड़ा अद्भुत, अनोखा और रहस्यमयी सच