Wednesday, 31 July 2013

बेटा पैदा करो, तो एड्स होने के बावजूद स्वीकार्य हो...

  • एड्स होने पर पति और बेटी समेत बहू को घर से निकाला
  • बहू को बेटा होने के बाद ससुराल वाले खुद परिवार में वापस ले गए
भारतीय समाज चाहे कितना ही आगे क्यों ना बढ़ जाए, कितना ही आधुनिक क्यों ना बन जाए, लेकिन वंश चलाने वाले बेटे की चाह आज भी दहेज लेकर दूसरे घर जाने वाली बेटी की चाह से कहीं ज्यादा और प्रबल है। इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं देहली नेटवर्क ऑप पॉज़िटिव पीपल नामक समाज सेवी संस्था में अच्छे पद पर कार्यरत श्रीमती ममता गौड़ (बदला हुआ नाम)।
एचआईवी पॉज़िटिव ममता फिलहाल एक आत्मविश्वास और साहस से भरी हई महिला हैं, लेकिन उनके इस स्थिति में पहुंचने का सफर काफी दर्दभरा और कठिन है।
ममता ने अपने पति के साथ प्रेमविवाह किया था। शादी के बाद एक लड़की हुई और दो साल बाद ही ममता दोबारा गर्भवती हुई। इस बार तीन महीने में जब डॉक्टर ने ममता का टेस्ट किया तो पता चला कि वो एचआईवी पॉजिटिव हैँ। ममता बेहद डर गईं, क्योंकि इस बीमारी में सीधे लड़कियों के चरित्र पर बात आती है।
 ममता ने डर के कारण अपने पति को भी इस बारे में नहीं बताया। कुछ समय में जब उनके पति की तबीयत काफी खराब हो गई और उनके बचने की उम्मीद कम नज़र आने लगी तब ममता ने अपने पति के सामने यह राज़ खोला। बात गंभीर थी। पति बेहद नाराज़ हुए और तीन दिन तक ममता से बात नहीं की। इसके बाद ममता ने किसी तरह जब अपने पति को भी अस्पताल में दिखाने को तैयार किया तो पता चला कि पति भी एचआईवी ग्रस्त थे और उन्हीं से ममता को यह बीमारी हुई थी।
दोनों ने एक मशहूर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पंजीकरण करवाया। ममता चूंकि गर्भवती थीं, उनका विशेष रूप से इलाज चला जिससे बच्चे को एचआईवी का संक्रमण ना हो।
इस दौरान ममता जो कि एक संयुक्त परिवार में रहती थी, को उनके पति के साथ परिवार से जाने के लिए कह दिया गया। पति-पत्नी, बेटी के साथ किसी तरह किराए के घर में बसर करने लगे। इस दौरान लगातार इलाज और सावधानी से ममता के पति की हालत भी सुधरने लगी थी। लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण दोंनो की माली हालत खस्ता ही बनी हुई थी।ससुराल वालों में से कोई मदद करना तो दूर, हाल-चाल पूछने तक नहीं आया। पति को एड्स होने के कारण कोई नौकरी देने को भी तैयार नहीं था। मरता क्या ना करता ममता के पति को यह बात छुपानी पड़ी और तब जाकर उन्हें नौकरी मिली।
ममता को मालूम नहीं था कि उनके दिन भी फिरने वाले थे। और यह हुआ कुछ महीने बाद, जब ममता को बेटा हुआ। डॉक्टरों की देखरेख और सही दवा लेने के कारण बच्चा सामान्य हुआ था, मतलब बच्चा एचआईवी पॉजिटिव नहीं था। बेटा होने और उसके एचआईवी नेगेटिव होने की खबर सुनते ही, सास ससुर के सुर बदल गए, वो कुछ ही समय में ममता को पति समेत बड़े प्यार से घर ले गए। यानी बेटे की मां बनने के बाद उसी एड्स ग्रसित ममता को पति और बेटी समेत उसके परिवार ने दोबारा स्वीकार लिया जिसे खुद परिवार ने ही निकाला था। ममता आज भी कहती हैं, कि केवल मुझे बेटा होने के कारण ही परिवार ने मुझे वापस स्वीकारा वरना शायद हम आज भी अलग रह रहे होते।
आज ममता की बेटी 12 साल की और बेटा दस साल का है। ममता सुख से अपने संयुक्त परिवार के साथ रह रही है। साथ ही ममता ने अपने जैसे लोगों की मदद करने को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। वो ए़ड्स के लिए लोगो को जागरूक, सलाह देने और सहायता करने वाली संस्था देहली नेटवर्क ऑफ पॉज़िटिव पीपल में उच्च पद पर कार्यरत है। ममता की बेटी यह बात जानती है कि मां और पिता को एड्स है और ममता का कहना है कि वह थोड़ा बड़ा होने पर अपने बेटे को भी इस बारे में बता देगी।
आज ममता के परिवार के साथ अच्छे संबंध है, पर यह दुख अब भी सालता है कि बेटा होने के बाद ही उन्हें ससुराल में स्वीकार किया गया वरना उनके दुखो की चिन्ता किसी को नहीं थी।
  

Tuesday, 30 July 2013

शिफ्टिंग के लिए मूवर्स और पैकर्स को सामान सौंप रहे हैं..? ज़रा संभल कर, कहीं ये आपको लूट ना लें

अगर आप अपना घर शिफ्ट करने के काम को आसान बनाने के लिए किसी मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी की सेवाएं लेने की सोच रहे हैं, तो ज़रा अक्लमंदी से काम लीजिए। अपने मूवर्स और पैकर्स को चुनने और उनसे सेवाएं लेते समय आपने अगर सावधानी नहीं बरती तो कहीं ऐसा ना हो कि आसानी के चक्कर में आप परेशानी में पड़ जाए। पैसे भी गंवाए, सामान से भी हाथ धोना पड़े और मन की शांति भी जाए।
       जी हां ऐसा ही कुछ अनुभव रहा गुड़गांव में जैनपैक्ट में काम करने वाले भास्कर अग्रवाल का। कंपनी के काम से तीन साल के लिए विदेश जा रहे भास्कर ने जाने से पहले जब किराए का घर छोड़कर अपने पैतृक निवास आगरा में सामान शिफ्ट करने की सोची तो उन्हें भी इसके लिए मूवर्स और पैकर्स की सुविधाएं लेना आसान लगा। जस्ट डायल वेबसाइट से तिरुपति बालाजी मूवर्स एंड पैकर्स (पता- प्लॉट नं 1088, सेक्टर 28, द्वारका, फोन- 9313356600 / 9311405834 / 9990673021 / 011-32653508)का नंबर मिला और साढ़े आठ हज़ार में बात फाइनल हो गई। भास्कर बड़े खुश थे कि उनका सामान सुरक्षित आगरा पहुंच जाएगा और उन्हें कोई मेहनत या बेकारी का सिरदर्द भी नहीं लेना पड़ेगा। लेकिन भास्कर को क्या पता था कि उन्होंने आसानी नहीं परेशानी मोल ले ली है।
   शिफ्टिंग के दिन सामान पैक करने से ट्रक में लोड करने के समय तक तो कंपनी से आए जसपाल राना जी का व्यवहार बड़ा मृदु रहा लेकिन जैसे ही सामान ट्क में लोड हो गया राना के तेवर बदल गए। उसने भास्कर को साढ़े ग्यारह हज़ार का बिल पकड़ाया और बोला कि पूरा पेमेंट एडवांस करना पड़ेगा वरना ट्रक आगे नहीं जाएगा। जब भास्कर ने कहा कि बात तो सब मिलाकर साढ़े आठ हज़ार में तय हुई थी तो राना ने बताया  कि वो तो बेसिक खर्चा है बाकी सर्विस टैक्स वगैरह मिलाकर साढ़े ग्यारह हज़ार देना पड़ेगा और इन्श्योरेंस का खर्चा अलग से है। चूंकि सामान ट्रक में लोड हो चुका था, इसके बाद यह बात हुई थी तो भास्कर के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे, लेकिन फिर भी जब उसने राना से सामान वापस उतारने को कहा तो राना ने कहा कि सामान उतारने के पांच हज़ार रुपए लगेंगे। किसी तरह बहसबाज़ी के बाद दस हज़ार रुपए नकद लेकर राना ट्रक चलवाने को तैयार हुआ।

आखिर साढ़े ग्यारह बजे ट्रक आगरा के लिए निकला। गुड़गांव से आगरा 200 किमी है और ज्यादा से ज्यादा शाम पांच बजे तक ट्रक को आगरा पहुंच जाना चाहिए था। लेकिन ट्रक रात को बारह बजे तक भी आगरा नहीं पहुंचा। जब जब भास्कर ने राना से बात की हर बार उसने बहाना बना दिया कि ट्रैफिक में फंसा हुआ है, पहुंच जाएगा। इसके बाद रात को बारह बजे राना भास्कर को फोन करके कहता है कि ट्रक तो यूपी पुलिस ने पकड़ लिया है। आप अगर पांच-छ हज़ार रुपए देने को तैयार हो तो मैं मामला रफा दफा कर दूं वरना वो लोग रात में ट्रक लूट भी सकते हैं, मेरी जिम्मेदारी नहीं है। 
भास्कर को अब तक समझ में आ गया था कि वो बहुत गलत फंस चुका है। खैर किसी तरह पड़ौस के वकील साहब द्वारा पुलिस की धमकी देने पर राना साहब ने ट्रक छुड़वाने की बात मानी और रात डेढ़ बजे ट्रक घर पहुंचा तो पता चला उसमें किसी दूसरे व्यक्ति का शिफ्टिंग का सामान भी लदा हुआ था। खैर अपना सारा सामान उतरवा कर भास्कर ने उस समय तो ट्रक को रवाना कर दिया पर अगली सुबह जब सामान खोला गया तो पता चला कि गैस का रेग्युलेटर गायब था, दो नई शर्ट्स और घी तेल के डिब्बे गायब थे और सेंटर टेबल का मैगज़ीन ग्लास टूटा हुआ था। भास्कर ने राना जी को भी फोन लगाने की कोशिश की पर अब वो फोन नहीं उठा रहे।
चोट खाने के बाद जब भास्कर ने तिरुपति बालाजी मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी के बिल पर छपे सर्विस टैक्स नंबर को गूगल पर डाल कर सर्च किया तो पता चला कि इस कंपनी के खिलाफ पहले ही उपभोक्त फोरम में बहुत सारी शिकायते दर्ज हैं और केस भी चल रहे हैं - http://www.grahakseva.com/complaints/12878/tirupati-balaji-cargo-packers-and-movers-lost-my-goods, http://www.consumercomplaints.in/complaints/tirupati-balaji-cargo-packers-and-movers-c341724.html

मूवर्स और पैकर्स द्वारा मानसिक प्रताड़ना और पैसों व सामान दोनों की बरबादी झेलने के बाद भास्कर ने तो कान पकड़ लिए हैं कि वो अब मूवर्स और पैकर्स के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। लेकिन ऐसा करने से फ्रॉड करने वाली कंपनियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। वो भास्कर जैसे किसी और ग्राहक को परेशान करेंगी। इसलिए बेहतर है कि आप अपनी तरफ से सावधानी बरतें। अपना सामान शिफ्ट करते समय मूवर्स और पैकर्स को जल्दबाज़ी में नहीं बल्कि अक्लमंदी से चुने। वरना आपको भी भास्कर की तरह कड़वे अनुभव का सामना करना पड़ सकता है।

मूवर्स एंड पैकर्स चुनते समय ध्यान रखें
  • अगर आप जस्ट डायल से मूवर्स एंड पैकर्स चुन रहे हैं, तो उनकी साइट पर पंजीकृत किसी कंपनी का नाम ही चुने। पॉप अप विंडो में आने वाले विज्ञापनों से बच कर रहे, इनसे अपना मूवर्स एंड पैकर्स बिल्कुल ना चुने। अधिकतर फ्रॉड कंपनिया इसी तरह पॉप विंडो से विज्ञापन करती हैं।
  •  जस्ट डायल में हर कंपनी के आगे ग्राहको की रेटिंग भी दी हुई है, बेहतर हो कि पहले आप वो रेटिंग देख लें। अगर रेटिंग अच्छी है तभी उस कंपनी को चुने।
  • एक बार कंपनी का नाम, एड्रेस वगैरह पता चलने के बाद उसे गूगल पर डाल कर देख लें। अगर कंपनी द्वारा किया गया फ्रॉड, या कंपनी कि खिलाफ शिकायत गूगल पर या उपभोक्ता फोरम में होगी तो आपको पता चल जाएगा।
  • कंपनी से पहली बार में ही साफ साफ पैसों के बारे में बात कर ले। इंश्योरेंस, सर्विस टैक्स आदि सब की जानकारी ले लें।
  • शिफ्टिंग के समय सामान पैक करवाने से पहले ही बिल अवश्य मांग ले ताकि आपको भास्कर जैसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  • अगर लोकल या पास के शहर में ही शिफ्टिंग करनी है तो बेहतर है कि आप अपनी गाड़ी ट्रक के पीछे या उसके साथ ही ले जाएं।
 

Monday, 29 July 2013

सौंधी खुश्बू सा रूप सजा है और मन की गहराई में मिट्टी की बू-बांस भी है...

पीले घाघरे में सोमाली और उसकी भावज कनुआ
ना बहुत साज सिंगार, ना ब्यूटी पार्लर के चक्कर और ना ही जिम या योगा क्लासेज की भागदौड़, और हां ना ही डिज़ाइनर कपड़े... यह गांव की गोरियां हैं, रंग रंगीले राजस्थान के गांव की गोरियां। भारत की देसी खूबसूरती इन गोरियों में फिर भी छलकती है।  पतली कमर, कमर पर कसा खूबसूरत गोटे वाला पीले फूलों का घाघरा, उस पर कमर में स्टायल से बांधी गई गोटे पट्टी वाली गुलाबी चुनर जिसका पल्लू सिर पर भी ढका हुआ है.. तिस पर आत्मसम्मान से भरा चेहरा, चेहरे पर खिलती विश्वास भरी मुस्कान, सुतवां नाक, नाक में नथनी
 और बड़ी लाल माथे की बिंदिया... यह रूप है राजस्थान की सोमाली का। और यह जो गोटे वाले धानी घाघरे  और गुलाबी रंग की चूनर ओढ़े शरमाती हुई गोरी सोमाली के बगल में खड़ी है वो है कनुआ, सोमाली की भावज....
अब आप सोच रहे होंगे कि इस छोटी सी सोमाली और कनुआ में खबर कहां है, क्या है और मैं क्यों इनकी सुंदरता की तारीफ के पुल बांधे जा रही हूं... तो इसकी वजह है सोमाली का आत्मसम्मान और वो विशुद्ध देसी खूबसूरती जिसके आज मुझे दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दर्शन हुए।
 बात बस इतनी सी थी कि आज सोमवार को सरोजिनी नगर के सोमवार बाज़ार में जब मैं खरीददारी करने पहुंची हुई थी तो घूमते हुए मेरी नज़र सोमाली की छोटी सी राजस्थानी गहनों की रेहड़ी पर पड़ी।जिस पर सोमाली अपनी मां ढपली और भावज कनुआ के साथ ग्राहकों को सामान दिखाने में लगी थी। मुझे भी एक माला पसंद आई और मैंने मोल पूछा। सोमाली ने 200 रूपए की माला बताई और मैंने बनिया स्वभाव के फलस्वरूप मोलभाव करके 150 रुपए में बात तय कर ली। मैंने सोमाली को पैसे दिए, माला ली और चल दी।
 
सोमाली की गहनों की रेहड़ी-पट्टी

 मैं बस कुछ ही दूर पहुंची होंगी कि पीछे से किसी की आवाज़ सुनाई दी... मैडम, मैडम...मैंने मुड़ कर देखा तो सोमाली और कनुआ दौड़े आ रहीं थी। पास आ कर कनुआ ने मेरे हाथ में 50 रुपए पकड़ाए और बोली मैडम आप पैसे वापस लेना भूल गईं थी। मैंने हैरानी से देखा, हंसते हुए कहा...अरे मैं भूल गई थी तो तुम रख लेती, तुम्हारा फायदा हो रहा था, वैसे भी मैंने 50 रुपए कम कर दिए थे... और सोमाली गर्व से बोली..."ऐसे कैसे रख लेते मैडम, चीज बेचते हैं, हेराफेरी थोड़े ही करते हैं, फालतू पैसे हमें ना फलेंगे"

अपनी मां ढपली के साथ सोमाली
और मैं लाजवाब हो गई। इस छोटी सी सोमाली को मैंने गौर से देखा और वो मुझे वास्तव में भारत का सच्चा प्रतिनिधित्व करती महसूस हुई। सुन्दर, सजीला, गर्व और स्वाभिमान से भरा भारत, ईमानदार भारत, सिर पर पल्लू ओढ़े लेकिन सिर ताने खड़ा भारत।

सोमाली के बारे में जानने की भी इच्छा हुई। जब पूछा तो उसने बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान से आई है वो और फिलहाल मदनपुर खादर में रहती है। यहां मां ढपली और भावज के साथ वो गहने बेचती है और उसका आदमी, भाई और पापा लाजपत नगर में रेहड़ी पट्टी लगाते हैं। जब मैंने सोमाली से तस्वीर खिंचवाने को कहा तो देखिए कैसे फट से कैमरे के सामने खड़ी हो गई। अपनी भावज कनुआ, जो बहुत शरमा रही थी को भी खड़ा कर लिया। एक फोटो अपनी मां के साथ भी खिंचवाई और हां जब मैं चलने लगी तो यह कहना भी नहीं भूली कि मैडम फोटो तो दिखा दो। बात छोटी सी है लेकिन इस छोटी सी बात ने आज मुझे बहुत कुछ दिखाया, सिखाया और भारत की सुंदरता से मिलवाया भी।  

एड्स रोगियों की शादी के लिए ब्यूरो, एचआईवी पॉजिटिव लोग भी जी रहे हैं पॉजिटिव शादीशुदा ज़िंदगी



एक शादीशुदा जोड़े के साथ मिस्टर प्रसाद (बांयी ओर से पहले व्यक्ति)
हैदराबाद की सोनिया फिलहाल अपने पति अच्युत के साथ एक सामान्य ज़िंदगी जी रही है। दोनों अपनी ज़िंदगी में बहुत खुश हैं। उनकी शादी को एक साल हो गया है, दोनों बेहद प्यार से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और अब अपने परिवार में एक नन्हा महमान लाने की भी सोच रहे हैं। सिर्फ दो साल पहले तक यह सब सपना सा लगता था.... उसकी पहली शादी को सिर्फ 6 महीने हुए थे और जब वह गर्भवती होने के तीन महीने बाद पहली बार डॉक्टर से अपना चेकअप कराने गई तो मानो आसमान ही टूट कर गिर पड़ा। सोनिया एचआईवी पॉज़िटिव निकली। पति को पता चला तो उसने ना सिर्फ ज़िद करके बच्चा गिरवा दिया बल्कि कुछ ही समय में सोनिया को तलाक भी दे दिया। अपने घर और समाज में लोक लाज के डर से सोनिया बेहद डरी, सहमी और उपेक्षित ज़िदंगी जी रही थी। मां-बाप ने उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। ज़िदंगी नर्क बन गई थी और अचानक एक दिन सब कुछ बदल गया। उसने हैदराबाद स्थित एचआईवी मैरिज ब्यूरो का विज्ञापन एक अखबार में पढ़ा और उसमें अपने आप को रजिस्टर करा लिया। इस ब्यूरो में उसकी काउंसलिंग की गई, उसके घर के लोगों की काउंसलिंग की गई और सोनिया में जीवन के प्रति एक नया हौसला जगाया गया। ब्यूरो ने उसे शादी के लिए उसी जैसे लड़को से मिलवाया। अच्युत से सोनिया का मन मिला और कुछ ही समय में दोनों की शादी भी हो गई। और आज दोनों खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं।

   सोनिया तो सिर्फ एक उदाहरण है, लेकिन ऐसे सैकड़ो एचआईवी पॉज़िटिव लोग हैं जिनकी नेगेटिव ज़िदंगी और सोच को एक पॉज़िटिव दशा और दिशा दी है हैदराबाद स्थित एचआईवी मैरिज ब्यूरो ने।
श्री बीएचएस प्रसाद द्वारा शुरू किया गया यह मैरिज ब्यूरो पूरे भारत का पहला मैरिज ब्यूरो है जो पूरी तरह से एड्स रोगियों की शादियां करवाने के लिए समर्पित है। एचआईवी मैरिज ब्यूरो में रजिस्टर होने के बाद पूरे भारत में अब तक 500 एड्स रोगियों की शादियां करवाई जा चुकी हैं और सभी फिलहाल अच्छी ज़िदंगी जी रहे हैं।
 एचआईवी मैरिज ब्यूरो के ज़रिए सैकड़ो एड्स रोगियों की ज़िदगी को बेहतरी की तरफ मोड़ने वाले शख्स हैं  श्री बीएचएस प्रसाद। मिस्टर प्रसाद पहले एड्स रोगियों के लिए काम कर रही एक समाज सेवी संस्था से जुड़े हुए थे। इस दौरान उन्हें बहुत से ऐसे एड्स रोगी मिले जिनकी शादियां या तो असमय टूट चुकी थी या फिर जो कुंवारे थे लेकिन कोई उनसे शादी नहीं करना चाहता था। पर इन सभी लोगों की शादी करके एक खुशहाल ज़िंदगी जीने की काफी तमन्ना थी। तब मिस्टर प्रसाद ने 2006 में खुद अपना एचआईवी मैरिज ब्यूरो शुरू किया और उन सभी लोगों को पंजीकृत किया जो एड्स रोगी थे और शादी करने के इच्छुक थे। एचआईवी पॉजिटिव लोगों को एक दूसरे से मिलवायां और उनकी शादियां आपस में करवानी शुरू कर दीं।
हांलाकि शुरूआत में उन्हें काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन एड्स रोगियों की ज़िंदगी को बेहतर दिशा देने की ठान चुके श्री प्रसाद ने हार नहीं मानी और अपनी कोशिशों में लगे रहे। आज एचआईवी पॉज़िटिव मैरिज ब्यूरो देश का एक बेहद सफल एचआईवी मैरिज ब्यूरो है जो अब तक पूरे देश में 500 एड्स रोगियों की शादियां करवा चुका है जिनमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में हुई हैं। मिस्टर प्रसाद समाज से बहिष्कृत एचआईवी पॉज़िटिव लोगों के लिए एक होस्टल भी चलाते हैं जिनमें काम करने वाले लोग भी एचआईवी पॉज़िटिव हैं। आज मिस्टर प्रसाद की कोशिशों से बहुत से एचआईवी रोगी एक बेहतर, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान से भरी हुई सुखी शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं।
अगर आप भी एचआईवी से ग्रस्त हैं, या किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो एड्स का रोगी है और गृहस्थ जीवन जीना चाहता है तो आप भी मिस्टर प्रसाद से सम्पर्क कर सकते हैं। आखिर ज़िंदगी सभी के लिए समान है। एड्स होने पर ज़िंदगी खत्म नहीं होती। ज़िदगी काटने नहीं बल्कि जीने के लिए आप भी हैदराबाद स्थित इस ब्यूरों में रजिस्टर करने के लिए इनकी वेबसाइट http://www.hivmarriages.org पर  जा सकते हैं।  एचआईवी मैरिज ब्यूरो के संपर्क सूत्र हैं - 9391183116, 9703527005

यहां भी मिल सकते हैं पॉज़िटिव जीवनसाथी

देहली नेटवर्क ऑफ एचआईवी पॉज़िटिव पीपल
 दिल्ली में भी एक ऐसी ही संस्था जिसका नाम है देहली नेटवर्क ऑफ एचआईवी पॉज़िटिव पीपल, एड्स के कारण समाज से बहिष्कृत लोगों को मन में आत्मसम्मान जगाने का काम कर रही है। यहां भी एचआईवी ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग, नौकरी दिलाने और उनकी शादियां करवाने का काम किया जाता है। इस संस्था में कार्यरत सभी लोग एचआईवी पॉज़िटिव हैं और एचआईवी पॉज़िटिव लोगों के लिए काम कर रहे हैं।
संस्था का पता है- हाउस नंबर-64, गली नंबर-3, नेबसराय, दिल्ली-110068
संपर्क सूत्र- 29535239, 29534370

इनके अलावा पॉज़िटिव साथी डॉट कॉम (http://www.positivesaathi.com) भारत का पहली एचआईवी ग्रस्त लोगों के लिए बनी मेट्रिमोनियल वेबसाइट है। जिस पर एचआईवी ग्रस्त लोगों के हज़ारो प्रोफाइल मौजूद हैं, यहां जाकर एड्स ग्रस्त लोग अपने लिए उचित जीवन साथी तलाश कर सकते हैं।
जीवनसाथी डॉट कॉम पर भी एचआईवी पॉज़िटिव लोगों के प्रोफाइल और तस्वीरे मौजूद हैं, जिन्हें आप इस लिंक पर देख सकते हैं। http://www.jeevansathi.com/hiv-positive-matrimony-matrimonials
 

Friday, 26 July 2013

चॉकलेट, कैलोग्स और कोल्डड्रिंक्स में मिले कीड़े, बिस्कुट और जैम में फफूंद

   आप कोका कोला और फ्रूटी बड़े मज़े से पीते हैं। कैडबरी की चॉकलेट बहुत स्वाद ले कर खाते हैं, अपने बच्चों को टाइगर और ब्रिटेनिया के बिस्कुट खिलाते हैं और कैलोग्स कॉर्न फ्लेक्स या व्हीट फ्लेक्स आपके लिए सुबह का सबसे सेहत भरा  नाश्ता हैं, तो ज़रा गौर फरमाईए, यह रिपोर्ट आपके लिए आंख खोलने वाली है। इन सभी पैक्ड और डिब्बा बंद चीज़ों में जीवित कीड़े, कीट, तम्बाकू के पैकेट्स और फंगस मिल रही है। नेट पर कन्ज़्युमर फोरम वेबसाइट (http://www.consumerforums.in) पर इस तरह की इसी वर्ष अब तक 14 शिकायते दर्ज की जा चुकी हैं। जिनमें पूरे भारत से लोगों ने इन विभिन्न खाद्य पदार्थों में की़ड़ों से लेकर फंगस, कूड़ा, कांच और स्टेपलर पिन मिलने जैसी शिकायते दर्ज कराई हैं। आपक यह भा बता दें कि इन शिकायतों का ना तो अभी तक उपभोक्ता फोरम में निपटारा हुआ है और ना ही, सम्बन्धित कंपनी ने इस संबंध में कोई कार्यवाही की है।
हमने जब इनमें से कुछ लोगों से संपर्क स्थापित किया तो इन्होंने हमें बताया कि कंपनी में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। कंपनी की तरफ से सिर्फ इतना कहा गया कि हम आपका सामान बदल देते हैं और अगर आप चाहे तो आपको ज़्यादा सामान दे देते हैं। कुछ कंपनिया यह कह कर मुकर गईं कि सामान एक्सपायरी तारीख के बाद का होगा या जिस दुकानदार की दुकान में वो रखा गया है वहां गंदगी के कारण कीड़े या फंगस इन खाद्य सामानों में पहुंचे होंगे लेकिन एक्सपायरी डेट से पहले का सामान खराब कैसे हो गया और सीलबंद सामानों में कीड़े कैसे चले गए इसका जवाब किसी कंपनी के पास नहीं था।

न्यूट्रिलाइट प्रोटीन पाउडर में कीट

फोरम में दर्ज कई शिकायते तो डराने वाली है जैसे कि अजमल फारुख नामक एम्वे कंपनी के एजेंट ने न्यूट्रिलाइट के प्रोटीन पाउडर में पेस्ट्स यानि कीटों के होने की शिकायत दर्ज की है (http://www.consumerforums.in/pest-in-the-product) ।
 आपको याद दिला दें कि एम्वे वो कंपनी है जो वर्ल्ड क्लास उत्पाद बनाने का दावा करती है। इनकी न्यूट्रिलाइट ब्रांड का यह प्रोटीन पाउडर लगभग 1000 रुपए का आता है और लोग अक्सर इसे अपने बच्चों के लिेए खरीदते हैं जिससे उनके विकास में वृद्धि हो। अब इन कीटों वाले प्रोटीन ड्रिंक को पीकर बच्चे बढ़ेंगे या बीमार पड़ेंगे इसका अंदाज़ा कोई भी लगा सकता है।

 कैलोग्स में ज़िंदा कीड़े और मैगोट्स

कुछ ऐसा ही उदाहरण कैलोग्स के उत्पादों का है। यह कंपनी खासतौर से सुबह के नाश्ते के लिए स्वास्थयवर्धक सीरिअल्स, कॉर्न फ्लेक्स, व्हीट फ्लेक्स आदि बनाती है। मुंबई की अंजू नाहटा ने जब लोअर परेल स्थित बिग बाज़ार से खरीदे गए कैलोग्स एक्स्ट्रा मूस्ली नट्स सुबह के नाश्ते में खाने के लिए खोले तो उन्हें यह देखकर गहरा झटका लगा कि उसमें कीड़े चल रहे थे। उन्होंने तुरंत ई मेल के ज़रिए कंपनी में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कंपनी की तरफ से उनसे माफी मांगी गई और दूसरा डिब्बा दिया गया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दूसरे पैकेट का भी वहीं हाल था यानि उसमें भी कीड़े थे। (http://www.consumerforums.in/contaminated-cereal-pack) । कैलोग्स के अन्य उत्पादों में भी कीड़े, मैगॉट्स, चींटिया और यहां तक कि प्लास्टिक मिलने तक के मामले सामने आए हैं जिनके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं- http://www.consumeraffairs.com/food/kelloggs.html

कैडबरी चॉकलेट में कीड़े- 

कैडबरी चॉकलेट बच्चों और बड़ो दोनों को बहुत पसंद होती है। आजकल तो मिठाईयों की जगह भी तीज-त्यौहारों पर चॉकलेट देने का चलन चल पड़ा है, क्योंकि मिठाई में प्रयुक्त मावा कई बार नकली होता है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। अमिताभ बच्चन जी भी हर खुशी के मौके पर मुंह मीठा कराने के लिए कैडबरी चॉकलेट खिलाते नज़र आते हैं।  लेकिन स्वास्थ्य के लिेए सुरक्षित और गुणवत्ता से भरपूर मानी जाने वाली चॉकलेट में
अगर आपको कीड़े चलते हुए दिखें तो भी क्या आप इससे मुंह मीठा करना चाहेंगे। जी हां, बैंगलोर की माधुरी जी ने भी जब अपनी पंसदीदा कैडबरी की फ्रूट एंड नट चॉकलेट में कीड़े चलते देखें तो उनके मुंह के साथ दिमाग में भी कड़वाहट भर गई।  ( http://www.consumerforums.in/live-bugs-found-in-cadburys-dairy-milk-roasted-almond)।

 

कोल्डड्रिंक्स में कीड़े, कीट और गुटखे के पाउच

यह फोटो हमें दिल्ली से मिस्टर सुनील पाल ने भेजी है
 
अब बात करते हैं कोल्ड ड्रिंक्स की, जिन्हें सलमान, आमिर और शाहरुख जैसे बड़े-बड़े सितारों  द्वारा बड़े ज़ोर शोर से बेचा जाता है। लेकिन इनकी सीलबंद बोतलों में कई बार लोगों को कोल्डड्रिंक के साथ-साथ कीड़े, गुटखे के पाउच, कूड़े और यहां तक कि फंगस के भी दर्शन होते रहते हैं। कोका कोला और मिनट मेड जूस में कीटाणु (http://www.consumerforums.in/adultrated-drink), http://www.consumerforums.in/foreign-particles-in-minute-maid, मैंगो स्लाइस की बोतल में कीड़ा और गुटखे का पाउच ( http://www.consumerforums.in, स्प्राइट की बोतल में ठोस कूड़ा (http://www.consumerforums.in/solid-waste-material-inside-the-sealed-bottle-of-sprite), और फ्रूटी में कीट पाए जाने जैसी कई शिकायतें लगातार आ रही है। लोग शिकायत भी दर्ज करते हैं लेकिन अफसोस कंपनी की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती। बल्कि कई मामलों में तो कंपनी जवाब तक देना ज़रूरी नहीं समझती। हम आपको बता दें कि कोल्डड्रिंक्स में अलग अलग चीज़े मिलने की शिकायतें आपको सबसे ज्यादा दिखेंगी।

बिस्कुट, ब्रैड और जैम में फंगस

बिस्कुट और फ्रूट जैम, ब्रैड वगैरह जो कि बच्चों को ज्यादा पसंद आने वासे खाद्य पदार्थ हैं और ज्यादातर घरों में बच्चो के लिए ही मंगाए जाते हैं में भी स्टेपलर पिन(http://www.consumerforums.in/foul-biscuits-sold), विषाक्त पदार्थ और फंगस (http://www.consumerforums.in/fungus-found-over-mixed-fruit-jam) आदि मिलने के मामले सामने आए हैं।

यहीं नहीं आटा, ब्रांडेड पानी की बोतलें, केक्स आदि में भी कीड़े, फंगस और पॉलीथीन आदि मिलने के कई मामले उपभोक्ता फोरम में दर्ज है जो बताते हैं कि स्वास्थ्यवर्धक सामान बेचने वाली इन बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पाद इतने स्वास्थ्यवर्धक है कि आम जनता तो छोड़ो कीट, कीड़े और फफूंदी भी इन्हें खाकर फल-फूल रहे हैं।

एक आध अपवाद होते हैं, माना जा सकता है कि शायद ग़लती हुई होगी और इन उत्पादों में कीड़े या कूड़ा आ गया लेकिन सवाल यह भी है कि साफ सफाई और हाइजीन की दुहाई देकर लागत से दो सो, ढाई सौ गुना महंगा सामान बेचने वाली और बड़े बड़े सितारों से अपने उत्पादों का विज्ञापन कराने वाली इन कंपनियों के खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता मानकों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। क्या इस तरह के सामान बाज़ार में बेच कर यह कंपनिया सरेआम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं कर रही हैं।
   
 

Thursday, 25 July 2013

आत्महत्या पर आमादा है भारत के विवाहित पुरुष और गृहणियां, रास आ रहा है फांसी का फन्दा

अब तक किसानों और छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले देश को दहलाते रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि आत्महत्या करने वालों में सबसे आगे विवाहित पुरुष और स्त्रियां हैं। देश के शादीशुदा जोड़ो को जिन्दगी रास नहीं आ रही।  आर्थिक और सामाजिक तनाव से जूझते विवाहित पुरुष और भावनात्मक परेशानियों से घिरी भारतीय गृहणियां फांसी के फन्दे और ज़हर की बोतलों में अपनी मुश्किलों के हल ढूंढ रहे हैं...... यह हम नहीं कह रहे बल्कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े यह तथ्य बयां कर रहे हैं कि वैवाहिक बंधन में बंधे हिन्दुस्तानी लोग किस तरह अपना ही जीवन लेने पर तुले हुए हैं। 

 एनसीआरबी की अधिकृत वेबसाइट पर पिछले साल देशभर में हुई आत्महत्याओं के आंकड़े हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि साल 2012 में देश में कुल 1, 35,445 लोगों ने अपनी जान दी यानि हर एक घंटे में 15 लोगों ने आत्महत्या की और इनमें 71.6 फीसदी विवाहित पुरुष थे जबकि 67.9 फीसदी विवाहित महिलाएं थी। यानि अगर संयुक्त आंकड़ा लिया जाए तो कुल आत्महत्या करने वाले लोगों में से 70 फीसदी विवाहित लोग थे और हर 6 आत्महत्या करने वालों में से एक गृहिणी थी।

              पुरूषों ने जहां सामाजिक और आर्थिक परेशानियों के कारण अपनी जान ली वहीं महिलाओं ने निजी मुश्किलों और भावातिरेक में आकर आत्महत्या की। पारिवारिक परेशानियों और बीमारी के चलते भी लगभग 46 प्रतिशत लोगों ने अपनी जान ली।   इतना ही नहीं आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बीते साल देश में पूरे परिवार समेत या कई लोगों द्वारा एक साथ आत्महत्या करने के भी 109 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 74  मामले राजस्थान में हुए हैं। 
      आंकड़े यह स्पष्ट तौर पर दिखाते हैं कि आत्महत्या करने में विवाहित पुरुष और महिलाएं सबसे आगे हैं लेकिन और विस्तार से देखें तो पता चलता है कि छात्र-छात्राएं और बच्चे भी खुद अपनी जान लेने में पीछे नहीं हैं। देश में हुई कुल आत्महत्याओं में 5.5 प्रतिशत विद्यार्थियों द्वारा की गईं हैं जिनमें 14 साल की उम्र तक के बच्चे भी शामिल हैं।  
   एक और चौंकाने वाली बात जो यह तथ्य दिखाते हैं वो यह है कि पिछले साल लोगों द्वारा आदर्शवादिता या किसी हीरो को पूजने के कारण जान देने के मामलों में आश्चर्यजनक वृद्धि (329.3 प्रतिशत) हुई है।
यहीं नहीं यह आंकड़े बताते हैं कि आत्महत्या करने वालों में शिक्षित वर्ग के लोग ज्यादा (23 फीसदी) थे और अशिक्षित कम (19.5 फीसदी)। और खुद को मारने वाले लोगों में 37 फीसदी वो लोग थे जो खुद अपना व्यवसाय चला रहे थे जबकि सिर्फ 7.4 ऐसे थे जो बेरोज़गार थे।

 

जान लेने के लिए सबसे कारगर है फांसी का फन्दा

अगर आत्महत्या के तरीकों पर गौर करे तो पता चलता है कि बीते सालों में आत्महत्या करने वाले लोगों के बीच फांसी का फन्दा तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। पिछले तीन सालों से फांसी लगाकर मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। साल 2012 में भी आत्महत्या करने वाले 37 प्रतिशत लोगों ने फांसी पर झूल कर अपनी जान दी। फांसी के बाद जान देने का दूसरा सबसे कारगर तरीका है ज़हर खाना। जी हां पिछले साल 29.1 प्रतिशत लोगों ने मरने के लिए ज़हर खाया।    
कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य-
  •  तमिलनाडु में देश में सबसे ज्यादा 12.5 प्रतिशत लोगों ने आत्महत्या की।
  • 2012 में पूरे देश में 2738 बच्चों ने आत्महत्या की जिसमें पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और उड़ीसा में आत्महत्या करने वाले बच्चों का प्रतिशत सबसे ज्यादा (55.5) रहा।
  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आत्महत्या के मामलों में आश्चर्यजनक 105.7 फीसदी की वृद्धि हुई है। जहां 2011 में यहां 35 आत्महत्या के मामले दर्ज हुए थे वहीं 2012 में 72 आत्महत्या के मामले सामने आएं हैं।
  •  पिछले साल 214 पुलिसवालों ने आत्महत्या की जिनमें से सबसे ज्याद मरने वाले 45 से 55 आयु वर्ग के थे।
  • आत्महत्या करने वाले लोगों में सरकारी कर्मचारियों का प्रतिशत सबसे कम- सिर्फ डेढ़ प्रतिशत रहा।





Wednesday, 24 July 2013

तस्वीरों में सिमटा मेघों का घर... मेघालय

इस वर्ष मई माह में दिल्ली से लगभग 1500 किमी दूर उत्तर पूर्व में मेघालय भ्रमण पर जाने का मौका मिला। मेघों के इस खूबसूरत घर में प्रकृति की सुंदरता कदम-कदम पर छिटकी पड़ी है। राजधानी ट्रेन में 27 घंटे के सफर के बाद हम गुवाहटी पहुंचे और फिर वहां से प्रसिद्ध कामाख्या देवी के दर्शन के बाद गाड़ी लेकर शिलांग, मेघालय के लिए निकले जो यहां से लगभग 100 किमी दूर है। तीन घंटे के सफर के बाद शिलांग पहुंचकर मेघों से घिरे पहाड़ो और इन विशालकाय पहाड़ों पर जड़े जमाए हरे-भरे पेड़ों को देखा तो सारी थकान उतर गई। लापरवाही से बिखरी पड़ी इस बेजोड़ खूबसूरती को तस्वीरों में कैद कर लाएं हैं हम। इन तस्वीरों से आप भी मेघालय की सैर कीजिए।




दूर तक जहां नज़र जाएं अठखेलियां करते हुए बादल दिखते हैं यहां। शायद इसीलिए इसका नाम मेघों का घर रखा गया है। आसाम की ब्रह्मपुत्र घाटी के उत्तर पूर्व और बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम में बसा मेघालय इतना खूबसूरत है कि एक बार यहां जाए तो वापस आने का मन नहीं करता।





समुद्र तट से 1965 मीटर ऊंची शिंलॉंग चोटी।
यहां से शिलॉंग घाटी का नज़ारा ऐसा दिखता है, मानो किसी ने सन से सफेद रुई के फाहो के बीच हरे, काले दाने बिखेर दिए हों। हर तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों पर झुके हुए बादल यहां पूरे साल नज़र आते हैं।
  

मैं चेरापूंजी में सेवन सिस्टर फॉल्स के पास खड़ी हूं । इसे नो़डकालीकाई झरना भी कहते हैं जो चेरापूंजी का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। चेरापूंजी में विश्व में सबसे ज्यादा बारिश होती है। शिलॉंग से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा चेरापूंजी बेहद सुन्दर है।
नोडकालीकाई झरना बांग्लादेश के काफी करीब है यहां से बांग्लादेश की घाटी का भी नज़ारा होता है। एक ही पहाड़ी पर सात छोटे बड़े झरने बहते हुए दिखाई देते हैं। ध्यान से देखिए इस तस्वीर में भी हमने तीन धाराओं में बंटा एक झरना कैद किया है।  
 
 मेघालय की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं यहां हर दो कदम पर पडा़ड़ों से गिरते झरने। कल-कल बहते ये बेबाक, विस्तृत झरने बस यहीं संदेश देते हैं कि चाहे कुछ भी हो, राह में कितनी भी मुश्किलें हो, चट्टानों का सीना चीर कर आगे बढ़ते रहो। पथरीले रास्तों पर भी रुको मत।
मेघालय की खासी पहाड़ियों से गिरते यह झरने इतने तेज़ बहाव के और तेज़ आवाज़ के साथ गिरते हैं कि लगभग आधा किलोमीटर दूर से इनकी आवाज़ सुनी जा सकती है। चूंकि बादल यहां इतनी नीचाई पर हैं और उन्हीं से बरसकर पानी इन झरनों में जाता है इसलिए इन झरनों का पानी इतना शुद्ध होता है लोग पीने का पानी भी इन झरनों से भर लेते हैं।








  पूरे समय बादलों के छाए रहने और कदम-कदम पर पहाड़ों से फूटते मीठे पानी के चश्मों के कारण इस तरह के प्राकृतिक सुंदरता से भरे दृश्य दिखना यहां बेहद आम बात है।










और यह है चेरापूंजी का तामाबिल जहां बांग्लादेश की सीमा है। यह वो पत्थर है जिसके इस तरफ भारत की सीमा है और दूसरी तरफ बांग्लादेश की।पीछे सीमा के नज़दीक बैठे हुए बांग्लादेशियों को भी देखिए। दोनों सीमाओं पर भारत और बांग्लादेश की चौकियां बनीं हैं।  आखिरकार यहां पहुंचकर कर हमारा एक ही समय में दो देशों में पहुंचने का सपना पूरा हुआ।  





और यह है बांग्लादेश की सीमा पर बनी चौकी।
नीचे देखिए बांग्लादेश की सीमा पर लगे पत्थर पर बांग्लादेश का प्रतीक भी देखा जा सकता है।




 भारत की सीमा के प्रहरी, भारतीय चौकी पर मुस्तैदी से तैनात भारतीय जवान के साथ तिरंगे के नीचे खड़े होकर हमने तस्वीर भी खिंचवाई। एक यादगार लम्हा।








वापस लौटते समय हमें
  रास्ते में ट्री हाउस भी दिखा। पेड़ो पर बांस की खपच्चियों से बने इस ट्री हाउस में जाने की कीमत थी सिर्फ पांच रुपए प्रति व्यक्ति। यह ट्री हाउस काफी मज़बूत है। एक बार में कम से कम 250 किलो तक वज़न उठा सकता है। हांलाकि जब हम सर्पीली बांस की सीढ़ियों पर कदम जमाते हुए ऊपर चढ़ रहे थे तो डर भी लग रहा था कि कहीं गिर ना पड़े। पर यहां के लोगों ने, जो काफी सीधे और सरल हैं, हमें हिम्मत दी।






शिलांग स्थित यह रूट ब्रिज आपको प्रकृति की शक्ति का अहसास कराता है। यह पुल सैकड़ो वर्षों पुराने और वृहद बरगद के पेड़ की झूलती जड़ो से बना है। यह पुल बेहद मज़बूत है। ध्यान से देखिए तो इस पर खड़े लोग आपको दिखाई देंगे। प्रकृति निर्मित इस पुल पर खड़े होकर नीचे बहती साफ, पारदर्शी पानी की धारा का नज़ारा लेना कैसा अनुभव देता है, इसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं।
मेघों के इस शहर में साल भर और दिन के चौबीसो घंटे बादल अठखेलियां करते रहते हैं जिसके कारण यहां या तो बादलों का सफेद रंग नज़र आता है या फिर पहाड़ियों का कत्थई रंग। लेकिन जिस समय, थोड़ी सी देर के लिए भी बादल छंटते है, यहां बिखरी मृदुल हरी घास और हरियाले पेड़ो का रंग मटमैली पहाड़ी सड़क के रंग के साथ मिलकर अद्भुत छटा बिखेर देता है। यह तस्वीर नहीं किसी चित्रकार की बनाई गई पेंटिंग लगती है ना।  

 
स्वर्ग तो किसी ने नहीं देखा, लेकिन मेघालय आकर और यहां की मनोरम प्राकृतिक सुंदरता देखकर इतना तो अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है कि स्वर्ग अगर होगा तो कुछ ऐसा ही होगा।  हम तो खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि मेघों के घर की झरनों भरी ज़मी पर हम भी अपने पैरों के निशां छो़ड़ पाए। आप भी मौका मिलने पर यहां भ्रमण ज़रूर कीजिए और स्वर्गनुमा इस धरती की खूबसूरती का आनंद लीजिए।
 

Tuesday, 23 July 2013

युवाओं में बढ़ रही है भगवान के प्रति आस्था

        
 
  ये रोज़ सुबह उठकर सबसे पहले भगवान का नाम लेते हैं, हफ्ते में एक बार मंदिर जाते हैं,  गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा याद रखते हैं, नवरात्रों में व्रत करते हैं, महाशिवरात्रि पर शिवजी पर दूध चढ़ाते हैं, जन्माष्टमी और दीवाली पर पूजा करते हैं और तीर्थ स्थानों पर जाने की भी इच्छा रखते हैं, गणपति विसर्जन भी करते हैं भी दुर्गा की स्थापना भी ......     आपको क्या लगता है किस की बात कर रहे हैं हम। घर के बुज़र्गों की, माताओं और पिताओं की। जी नहीं यह सारे गुण पाए जाते हैं आज के युवाओं में।
पूर्व में किए गए कुछ सर्वेक्षणों में यह बात सामने आ चुकी है कि आज पूरे देश के युवाओं में अपने धर्म और संस्कृति के प्रति ना सिर्फ प्यार और इज़्जत है बल्कि वे इसके प्रति समर्पित भी हैं। लेकिन यहां हम सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली के युवाओं की बात करेंगे, मेट्रो शहर के युवा, जिन्हें बेहद आधुनिक माना जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी बेहद आधुनिक और नास्तिक समझे जाने वाली यह नई पीढ़ी भगवान में विश्वास भी करती है और नियमित रूप से प्रार्थना भी करती है।
    मयूर विहार के निवासी श्री विकास गुप्ता, जो कि मल्टीनेशनल कंपनी में क्वालिटी एनालिस्ट हैं, के दोनों बच्चे युवा हैं, बेटी रामजस कॉलेज में इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई कर रही है और बेटा आई आई टी की कोचिंग ले रहा है। मिसेज गुप्ता खुद एक प्रतिष्ठित कान्वेन्ट स्कूल में अंग्रेजी की अध्यापिका हैं। घर में पूरी तरह आधुनिकता का माहौल है लेकिन ना सिर्फ दोनों पति-पत्नी भगवान में आस्था रखते हैं, बल्कि इनके दोनों बच्चे भी नियमित रूप से पूजा करते हैं। इनके घर में एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है जहां सुबह शाम दीपक जलाया जाता है। मिसेज गुप्ता बताती हैं कि इनके दोनों बच्चे और साथ ही उनके लगभग सारे दोस्तों में से एक भी ऐसा नहीं जो भगवान पर भरोसा ना करता हो। वो खुशी खुशी बताती हैं कि उनकी बेटी तो नवरात्रों के दौरान पहला और आखिरी व्रत भी रखती है जबकि बेटा और पति महाशिवरात्रि पर व्रत रखते हैं।
    वसंत कुंज के निवासी सेवानिवृत सेना अधिकारी अनुज गौड़ के घर उनकी पत्नी पुष्पा और एक बेटा व बहू हैं। बेटा बैंक ऑफ अमेरिका में है और बहू फैशन डिज़ाइनर। आधुनिक गैजेट्स और साज सज्जा के सामानों से भरे हुए इनके फ्लैट में घुसते ही सबसे पहले ड्रॉइंग रूम में एक फ्रेम की हुई तस्वीर पर नज़र जाती है जिस पर श्री यंत्र बना हुआ है। यहीं नहीं घर के अन्य कमरों में भी किसी मढ़े हुए फ्रेम में महामृत्युंजय मंत्र लिखा हुआ दिखता है तो किसी में गायत्री मंत्र। खुद आरडब्ल्यूए की एक एक्टिव सदस्य श्रीमती गौड़ गर्व से बताती हैं, कि उनके बेटे और बहू दोनों को भगवान पर बहुत विश्वास है। उन्हीं दोनों ने यह मंत्र और श्रीयंत्र की तस्वीरे लगाई हैं। और अब वो दोनों अपने चार साल के बेटे, एमिटी स्कूल में नर्सरी के छात्र उत्सव को भी पूजा करने और गायत्री मंत्र बोलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। साल में एक बार पूरा परिवार दो दिन के लिए हरिद्वार के आश्रम में रहने जाता है जिस दौरान ये पूजा पाठ और दान-दक्षिणा करते हैं।
  द्वारका के सेक्टर 18 के पॉश इलाके में रहने वाले रुचि और अनुराग राठौर अपनी ऑनलाइन बिक्री कंपनी चलाते हैं। इनके दोनों बच्चे 10 साल का अनिरुद्ध और  8 साल की गौरी, ओपीजी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। रुचि और अनुराग के घर का नियम है कि यहां रोज सुबह नहाने और पूजा करने से पहले कोई कुछ नहीं खाता। घर में नियमित रूप से हर सुबह दुर्गा स्तुति और शाम को कनकधारा स्त्रोतम का पाठ किया जाता है।पूरा परिवार हर महीने में एक बार छतरपुर मंदिर जाता है।
    सीमा एक न्यूज चैनल में कार्यरत है और बताती हैं कि उसके साथ काम करने वाले लगभग सभी लड़के और लड़कियां भगवान में विश्वास करते हैं। नवरात्रों में व्रत रखते हैं। दीवाली की पूजा करते हैं। और काफी लोग ऐसे हैं जो कि लोकप्रिय धार्मिक स्थानों जैसे शिरडी, तिरूपति बालाजी और वैष्णो देवी या तो जा चुके हैं, या जाने की इच्छा रखते हैं।
  यह सिर्फ कुछ साधारण से उदाहरण है जिनसे काफी हद तक इस बात का संकेत मिलता है कि आज की पीढ़ी अपने धर्म के प्रति कितनी सजग है और भगवान में उनकी कितनी आस्था है।अगर हमारी बात पर शक है तो ज़रा गणपति विसर्जन और दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जाने वाली टोलियों को याद कीजिए। दशहरे पर रावण दहन के दौरान जुटने वाली भीड़ को याद कीजिए। क्या इनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा नहीं होती। हां यह कहा जा सकता है कि हंगामे और मौज मस्ती के कारण युवा इन त्यौहारों से ज्यादा जुड़ते हैं लेकिन साथ ही इनमें युवाओं की आस्था भी जुड़ी है इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
 हांलाकि यह भी सच है कि युवाओं में आपको धर्मभीरुता देखने को नहीं मिलेगी यानि आज के युवा भगवान में इसलिए भरोसा नहीं करते कि वो उन्हें इम्तहान में पास कराएगा या अच्छी नौकरी देगा, बल्कि इसलिए विश्वास करते हैं क्योंकि वो अपने ऊपर एक अदृश्य शक्ति की मौजूदगी को मानते हैं और यह आस्था उन्हें मन की शांति देने के साथ साथ अपने परिवार और संस्कृति से जोड़ती है।
क्या है युवाओं के धर्म की तरफ बढ़ते रुझान की वजह
  •  युवाओं में बढ़ते अपने धर्म और त्यौहारों के प्रति लगाव की वजह जब हमने जानने की कोशिश की तो सबसे सटीक जवाब कॉन्वेन्ट स्कूल की अध्यापिका मिसेज गुप्ता ने दिया। इनके अनुसार आजकल लगभग हर स्कूल में सभी बच्चों को नर्सरी में ही गायत्री मंत्र सिखाया और बुलवाया जाता है। प्रत्येक त्यौहार को स्कूलों में भी मनाया जाता है। जिसके कारण शुरू से ही बच्चों में इसके बीज पड़ जाते हैं।
  • सीमा की मानें तो आजकल टीवी पर आने वाले बहुत से लोकप्रिय धारावाहिकों ने भी युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई है। बहुत से लोकप्रिय धारावाहिक जैसे क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बालिका वधू, और हाल ही में शुरू हुए सरस्वती चंद्र जैसे कई धारावाहिकों में मुख्य युवा पात्रों को भगवान में विश्वास रखते, पूजा पाठ करते और साथ ही एक सफल ज़िंदगी जीते हुए दिखाया जाता हैं....यह बातें भी बहुत हद तक आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बनती है।
  • यहीं नहीं आज के युवा चाहे वो लड़का हो या लड़की, जिसे भी अपनी रोल मॉ़डल मानते हैं, फिर चाहे वो फिल्मी सितारा हो, कोई खिलाड़ी या व्यवसायी..., जब इनके बारे में पढ़ा या सुना जाता है तो यह सभी अपनी सफलता में भगवान को धन्यवाद देने की बात कहते दिखते हैं। शायद यह भी एक वजह है जो आज के युवाओं को धर्म और पूजा पाठ की तरफ मोड़ रहा है।
  • आज की तारीख में अगर हम युवाओं के फेसबुक अकाउंट पर भी नज़र डालें तो उनमें बहुत सारी पोस्ट अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ी हुई होती है। आज धार्मिक होना और पूजा पाठ करना युवाओं को आदर्श बेटा, पति या इंसान बनाता है और इसलिए वो इससे और ज्यादा जुड़ रहे हैं।
 वजह जो भी हो, सच यहीं है कि समय बदलने के साथ और आधुनिक ज़माने के साथ रफ्तार मिलाते हुए युवअपनी जड़ों को, धर्म को और भगवान को नहीं भूले हैं बल्कि उससे जुड़ रहे हैं, जो कि भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत माना जा सकता है।
 

Friday, 19 July 2013

छात्र क्या-क्या जानते हैं... स्कूलों के टॉयलेट्स में जाकर जानिए...


    चलिए, आपको शौचालयों की सैर करायी जाए। जी नहीं, हम जगह-जगह, सड़कों पर मौजूद सार्वजनिक शौचालयों की बात नहीं कर रहे, हम बात कर रहे हैं पब्लिक स्कूलों के टॉयलेट्स की। जहां स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं उन बातों को अभिव्यक्त करते हैं जो स्कूलों में और आम लोगों के बीच में बोलना या कहना प्रतिबंधित है., बुरा माना जाता है।
 पब्लिक स्कूलों के टॉयलेट्स की दीवारों की यह सच्चाई हमे बताई पूर्वी दिल्ली के एक बेहद प्रतिष्ठित स्कूल में दसवीं कक्षा को अंग्रेजी पढ़ाने वाली एक अध्यापिका ने। अपनी आंखो देखी और किशोर वय के बच्चों के साथ स्कूल में हुए अनुभवों को बांटते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह उन के स्कूल के बच्चे अपनी वाइल्ड फैन्टेसीज को टॉयलेट्स की दीवारों पर व्यक्त करते हैं।
आज के दौर में जब सभी माता पिता अपने बच्चों को पब्लिक स्कूलों में पढ़ाने की चाह रखते है, तो यह जानना रोचक है कि पढ़ाई, स्मार्टनेस और आत्मविश्वास के साथ साथ ये बच्चे और क्या सीख रहे हैं और अभिव्यक्त कर रहे हैं। अगर आप भी इस भ्रम में हैं कि यह सिर्फ अच्छा सीख रहे हैं तो ऐसा नहीं हैं, इसकी सबसे बड़ी मिसाल है टॉयलेट्स की दीवारों पर पैन-पैंसिल और चॉक से उकेरी गई भद्दी भद्दी गालियां और अश्लील भाषा में किए गए प्यार के इज़हार। जहां तक आपकी सोच भी नहीं जाती ऐसी ऐसी बातें इन टॉयलेट्स की दीवारों पर नुमायां होती हैं और इन्हें लिखने वाले होते हैं छात्र-छात्राएं
हम बहुत बड़े बच्चों की बात नहीं कर रहे हैं। यहां सिर्फ छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की बात हो रही है। और यह भी स्पष्ट कर दें कि इन मामलों में लड़के और लड़कियां दोनों ही शामिल होते हैं।

 आपको जानकर हैरानी होगी कि 12 से 16 साल की उम्र के बीच के यह बच्चे बहुत कुछ या यूं कहें कि सबकुछ समझते और जानते हैं। इस उम्र में गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रेंड बनाना इनकी इज्जत का सवाल होता है। ग्रामर अच्छी हो ना हो, अंग्रेजी में लव लैटर लिखना और प्यार का इजहार करना, और वो भी टॉयलेट की दीवारों पर, इन्हें बहुत अच्छी तरह से आता है।  
दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठत पब्लिक स्कूलों में से एक की छात्रा, जो इसी साल सीनियर स्कूल यानि छठी कक्षा में पहुंची है, बड़े शान से बताती है कि उसकी कक्षा की आधी से ज्यादा लड़कियों के ब्यायफ्रेंड्स और लड़कों की गर्लफ्रेंड्स हैं। क्लास में खुलेआम प्यार की बातें होती हैं और टॉयलेट की दीवारों पर बहुत गन्दी गन्दी बातें लिखी रहती हैं। चूंकि उसकी पहुंच सिर्फ गर्ल्स टॉयलेट तक है तो उसने हमें यह बताया कि वहां तो गन्दी बातें लिखी ही रहती हैं, पर उसने सुना है कि बॉयज़ टॉयलेट्स में भी दीवारों पर काफी कुछ गन्दा गन्दा लिखा रहता है।

नोएडा के सबसे अच्छे दस स्कूलों में से एक में कार्यरत अध्यापिका से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि प्राइमरी और सीनियर स्कूलों में पढ़ने वाले इन बच्चों की अश्लील भाषा की जानकारी और गालियों के ज्ञान का भंडार कितना बड़ा है यह अगर जानना है तो बस एक बार गर्ल्स और बॉएज टायलेट के चक्कर काट लीजिए। इनकी दीवारों पर आपको इतनी ज्यादा गन्दी बाते लिखी मिलेंगी कि बड़े से बड़ा आदमी भी एक बार को चकरा जाए कि 12 से 16 साल की उम्र के बच्चे ऐसी सोच भी रख सकते हैं, और अगर रख भी ली तो उसे इस तरह से दीवारों पर व्यक्त भी कर सकते हैं।
यह हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी प्रतिष्ठित स्कूलों में भी तस्वीर कुछ ऐसी ही है। लखनऊ के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेन्ट स्कूल की अध्यापिका से जब इस बारे में बात हुई तो उन्होंने भी इन बातों का समर्थन करते हुए कहा- हमारे यहां तो खासतौर से टॉयलेट स्टाफ को हिदायत दी गई है कि वह इस बात का खयाल रखे कि बच्चे टॉयलेट में कुछ उल्टा सीधा ना लिखें और लिखा दिखे तो तुरन्त साफ कर दें, लेकिन फिर भी कई बार बच्चे कारिस्तानी करके निकल जाते हैं।

छात्रों की अभिव्यक्ति से आगे बढ़ें तो एक बात और निकल कर सामने आई कि इस उम्र के बच्चो में सिगरेट और शराब पीने का शौक भी बढ़ रहा है।  खासतौर पर छठी कक्षा से लेकर दसवी कक्षा तक के छात्रों जिनका एज ग्रुप 12 से 16 साल तक होता है, सिगरेट पीने के शौकीन बन जाते हैं और इस उम्र के ज्यादातर बच्चे कम से कम एक बार शराब को चख चुके होते हैं।
दरअसल जो बात इन्हें इन आदतों की ओर ले जा रही है वो है कूल गाय बनने की चाह। स्लैंग या इंग्लिश के गन्दे शब्दों का आम भाषा में प्रयोग करना इन्हें कूल गर्ल्स और कूल डूड बनाता है। मैक डॉनल्ड, पिज्जा हट को पसंद करने वाले, मैगी से भूख और पैप्सी कोला से प्यास बुझाने वाले यह छात्र दिल्ली के लगभग हर पब्लिक स्कूल की पहचान बन चुके हैं। अंग्रेजी और हिन्दी के शब्दों से मिलकर बनी एक नई भाषा- हिंग्लिश में फर्राटेदार ढंग से बोलने वाले यह छात्र कूल होने को सबसे बड़ी क्वालिटी मानते हैं। कक्षाएं बंक करके कैंटीन में बैठना या ग्राउंड में घूमना ये अपनी शान समझते हैं। फेसबुक पर इनके अकाउंट्स अवश्य पाए जाते हैं। और इनकी अभिव्यक्ति के लिए सबसे उपयुक्त जगह होती है स्कूल के टॉयलेट्स।

पब्लिक स्कूलों के कूल डूड्स की पहचान-
पैंट से आधी बाहर निकली हुई शर्ट
एक तरफ खिंची हुई टाई
बैग्स पर लगे हुए ग्राफिक स्टिकर्स
फर्राटेदार हिंग्लिश में बातचीत
एक गर्लफ्रैंड और एक दर्जन गर्ल फैन्स
अंग्रेजी फिल्मों के शौकीन
नए गैजेट्स के शौकीन

और ऐसी होती है कूल गर्ल्स-
घुटनों से ऊंची स्कर्ट्स
बैग्स की जिप से लगे की रिंग्स या बैग्स पर लगे स्टिकर्स
मोड़ कर पहने गई जुराबें
फर्राटेदार हिंग्लिश में बातचीत
अंग्रेजी फिल्मों का शौक

.............................................................................................................................................




















मिस्टर एन्ड मिसेज 55: गुरुदत्त साहब की विविधता का नायाब नमूना

'तुम दो मिनट रुको मैं अभी शादी करके आती हूं' 'क्या बात है, आजकल आदमी से ज्यादा टेनिस की अहमियत हो गई है' 'तुम्हें ख...