हरियाणा सरकार के विज्ञापनों में शहीद ऊधम सिंह के नाम की स्पेलिंग ग़लत
यह बेहद शर्म की बात है कि एक तरफ तो हम शहीद ऊधम सिंह जी के शहादत को याद करने के लिए उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं, दूसरी तरफ हम उनका नाम तक ठीक से नहीं लिख सकते। जी हां आप खुद देख सकते हैं। शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस पर आज हरियाणा सरकार के सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा जो विज्ञापन हिन्दी समाचार पत्रों में छपवाया गया है, उसमें शहीद ऊधम सिंह जी के नाम की वर्तनी गलत है।
ऊधम में जहां ध होना चाहिए था वहां दूसरा अक्षर इस्तमाल किया गया है।
यह है शहीद ऊधम सिंह के नाम की सही वर्तनी |
सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि यह ग़लती एक सरकारी विभाग (हरियाणा के सूचना,जनसम्पर्क एवं सांस्कृतिक विभाग) द्वारा की गई हैं। इतने बड़े विज्ञापन में जिसको श्रद्धांजलि दी जा रही है, अगर उसी का नाम ग़लत छपवाया जाए, और वो भी एक सरकारी विभाग द्वारा तो इससे ज़्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है।
Comments
Post a Comment